13 घंटे की मैराथन चर्चा के बाद राज्यसभा से भी पास हुआ वक्फ संशोधन विधेयक..राज्यसभा में कुल 223 सांसदों ने लिया वोटिंग में हिस्सा.... राज्यसभा से पास होने के बाद राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा वक्फ संशोधन बिल...राष्ट्रपति की मंजूरी बनने के बाद बन जाएगा कानून... वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में 128 सांसदों ने की वोटिंग...विपक्ष में 95 सांसदों ने डाले वोट...विपक्षी सांसदों के सभी संशोधन प्रस्ताव हुए खारिज... वक्फ संशोधन बिल संसद में पास होने के बाद मुरादाबाद में अलर्ट पर पुलिस...सड़क पर पेट्रोलिंग करते दिख रहे पुलिस के जवान...संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की पैनी नजर...